मौसम के मद्देनजर 4 जुलाई से लगातार तीसरे दिन 6 जुलाई को भी बंद रहेंगे चंपावत जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम के दृष्टिगत लगातार तीसरे दिन 6 जुलाई को चंपावत जिले में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विभाग के 6 जुलाई को बारिश की चेतावनी के मद्देनजर HIGH ALERT के चलते प्रशासन ने कल 6 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
डीएम नवनीत पांडे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 6 जुलाई को चंपावत जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के अलावा सभी 684 आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। चंपावत जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बीच 4 जुलाई से लगातार स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे हैं। पहले पांच दिनों में यानी 5 जुलाई की सुबह 8 बजे तक 118 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। 7 जुलाई को रविवार होने की वजह से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। अगर मौसम ठीक रहेगा, तो 8 जुलाई को स्कूला व आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे।