22 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल लेकिन बोर्ड परीक्षा होगी, चंपावत जिले के इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी, 22 दिनों में 7वीं छुट्टी
देवभूमि टुडे
चंपावत। मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत चंपावत जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद होने का सिलसिला जारी है। शनिवार की छुट्टी के बाद लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी अवकाश घोषित किया गया है। 20 जुलाई के बाद 22 जुलाई को भी चंपावत जिले में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। 21 जुलाई को रविवार होने से छुट्टी है। मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रविवार शाम को कल 22 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। लेकिन बोर्ड परीक्षा के इम्तिहान तयशुदा कार्यक्रम के तहत होंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं होंगी।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडीएम हेमंत कुमार वर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 22 जुलाई को चंपावत जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के अलावा सभी 684 आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। चंपावत जिले में भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी के बीच जुलाई माह के शुरुआती 22 दिनों में यह 7वीं छुट्टी होगी। इससे पहले इस माह 2, 4, 5, 6, 8, 20 जुलाई को मौसम विभाग के एलर्ट के मद्देनजर अवकाश हो चुका है।