बच्चों का ज्ञानवान बनाने में मददगार डिजिटल उपकरणः बगौली

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैड़ा बैडवाल में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक
चंपावत/बाराकोट।
बाराकोट के निवर्तमान ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने विद्यालय में ICT (इनफाँर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) के प्प्रयोग पर जोर दिया। बाराकोट क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल द्वारा प्रदत्त इंटरएक्टिव बोर्ड का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि बगौली ने कहा कि आज के डिजिटल युग में अधिक से अधिक डिजिटल उपकरणों के प्रयोग से बच्चे अधिक से अधिक ज्ञान हासिल कर सकेंगे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैड़ा बैडवाल में SMC (विद्यालय प्रबंधन समिति) की बैठक में विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चंद्र जोशी ने कहा कि विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ बनाने के लिए अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति की अहम भूमिका है। संचालन कर रहे SMC के सचिव प्रधानाध्यापक महेन्द्र अधिकारी ने विद्यालय के भौतिक संसाधनों में सहयोग के लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का शाँल ओड़ा कर सम्मान किया। मनोज सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षक लीलाधर जोशी, SMC के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, अधिकारी, भवान सिंह, त्रिलोक सिंह, राम सिंह, अमर सिंह, पूरन राम, पुष्पा देवी, विनीता देवी,गीता देवी, पार्वती बिष्ट, माधवी देवी, नीला देवी, दीपा देवी, नारायण सिंह, कमला पंत आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!