टनकपुर तहसील के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों की शनिवार को छुट्टी…लेकिन पहाड़ में होगी पढ़ाई

भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले की टनकपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र कल 10 अगस्त को बंद रहेंगे। अलबत्ता चंपावत जिले की शेष 4 तहसीलों के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे।

चंपावत जिले में 10 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के अलावा तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश का IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) देहरादून ने पूर्वानुमान लगाया है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने छुट्टी का आदेश जारी किया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडीएम हेमंत कुमार वर्मा की ओर से जारी आदेश में जिले की अकेली मैदानी तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) के अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट से इन आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

error: Content is protected !!