भारी बारिश की चेतावनी के बीच स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद…लेकिन पहाड़ में नहीं बरसी 1 भी बूंद

चंपावत जिले के समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में बारिश नहीं, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी आवाजाही के लिए खुला है

देवभूमि टुडे

चंपावत। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत चंपावत जिले के समूचे पर्वतीय क्षेत्रों ( पाटी, बाराकोट, लोहाघाट के अलावा चंपावत विकासखंड का पर्वतीय हिस्सा) में पिछले 24 घंटों में एक बूंद बारिश नहीं हुई। अलबत्ता पहाड़ के उल्ट मैदानी क्षेत्र बनबसा में बीते 24 घंटों में 102 मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक डाँक्टर विक्रम सिंह ने कल 30 जुलाई रात से अगले 48 घंटों तक चंपावत सहित उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने आज 31 जुलाई को चंपावत जिले के पहली कक्षा से इंटर तक के शिक्षण संस्थान और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी कर दी थी। लेकिन जिले के किसी भी पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी के बाद से अभी तक एक भी बूंद बारिश नहीं हुई है।

चंपावत जिले में जुलाई में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए 9 (2, 4, 5, 6, 8, 20, 22, 23 व 31 ) दिन इंटर तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहा। वहीं टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी आवागमन के लिए सुचारू है। जबकि 3 मोटर मार्ग 30 जुलाई सुबह 7 बजे से बंद हैं। इन मार्गोँ को खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!