SC महिला ने लगाया धमकाने का आरोप

टनकपुर CM कैंप कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के पास के एक गांव की अनुसूचित जाति की एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने और उनके परिवारों को धमकाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने टनकपुर के मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज इंसाफ की गुहार लगाई है।
सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे बिचई गांव की भागीरथी देवी और उसके परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि लंबे समय से गांव का ही एक व्यक्ति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने और उनके आशियानों को तोड़ने की धमकी दे रहा है। परेशान हो महिलाएं 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय आ धमकी। उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोपा। ज्ञापन देने वालों में भागीरथी देवी के अलावा मीना देवी, पुष्पा देवी, जीवन आर्य, रिंकू आर्य आदि शामिल रहे। ‌

error: Content is protected !!