पूर्णागिरि के मुख्य पड़ाव की सफाई खतरे में…हड़ताल पर पर्यावरण मित्र

टनकपुर में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले कार्य बहिष्कार पर गए नगर पालिका के पर्यावरण मित्र
13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं पर्यावरण मित्र
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। पूर्णागिरि धाम मेले के बीच मेले के मुख्य पड़ाव टनकपुर के शहरी क्षेत्र में कल 24 मई से सफाई पर ग्रहण लगने का अंदेशा है। ऐसा इसलिए कि आज 23 मई से नगर पालिका के पर्यावरण मित्र बेमियादी कार्य बहिष्कार पर हैं। शुक्रवार सुबह सफाई करने के बाद ये पर्यावरण मित्र 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इस वजह से कल से शहर में गंदगी का अंदेशा बढ़ गया है।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष कमलेश और मंत्री राम रतन के मुताबिक पर्यावरण मित्रों का 13 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है। कार्य बहिष्कार पर गए पर्यावरण मित्रों ने मांगों पर ठोस कदम उठाए जाने के बाद ही काम पर लौटने का ऐलान किया है। मांगों को लेकर पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी भेजा गया है। विरोध जताने वालों में विशाल बाबू, सोमपाल, चंदन, सुरेश, नरोत्तम, राजेंद्र, शंकर कुमार, बित्रा देवी, विशाल, संतोष देवी, अशोक, राजेंद्र, छात्रपाल, योगेश, उर्मिला देवी, सुनील, कपिल, राकेश कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार, राजो देवी, हीरा लाल, नीरज कुमार, प्रेमपाल, अतुल, मोंटी, चंदन बाल्मीकि, अमर और मधुसूदन मौजूद थे।
वहीं अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी का कहना है कि पर्यावरण मित्र आज से कार्य बहिष्कार पर गए हैं। सफाई पर असर नहीं पड़े, इसके लिए पर्यावरण मित्रों से वार्ता की जा रही है।
पर्यावरण मित्रों की ये हैं मांगें:
आवासहीन पर्यावरण मित्रों को आवास या भूमि देने, पालिका का कूड़ा वाहन चला रहे चालकों को चालक के पद पर नियुक्ति देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति के कर्मियों की रिक्त पदों पर नियुक्ति, बरसात शुरू होने से पहले रेनकोट, पर्यावरण मित्रों के गोल्डन कार्ड बनाने, बंद हो चुके सामूहिक बीमा का भुगतान करने, सफाई कार्यों के लिए रिक्शा ठेलियां व अन्य उपकरण उपलब्ध कराने, कर्मियों को अर्जित अवकाश से समायोजित कर एसीपी का लाभ दिलाने, कतिपय सभासदों द्वारा पालिका कर्मियों का उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई आदि।

error: Content is protected !!