पंचायत संगठन ने एक प्रदेश एक पंचायती चुनावों को लेकर गोल्ज्यू मंदिर में लगाई अर्जी
त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की सरकार को प्रेरणा देने की लगाई गुहार
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायत संगठन की संवाद यात्रा 4 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंची। संगठन ने इंसाफ के देव गोल्ज्यू मंदिर में अपनी मांग पूर्ण होने के लिए अर्जी लगाई। कहा कि मांग पूरी होने पर पूजा-अर्चना के साथ भंडारा होगा। दावा किया गया कि इस भंडारे का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही करेंगे। रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ विकासखंड के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर 22 अगस्त से शुरू यात्रा आज 4 सितंबर को चंपावत में संपन्न हुई। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने संवाद यात्रा का जोरदार स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से सकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद है। मांग को पूर्ण करने के लिए संवैधानिक मार्ग पहले से तैयार हैं। बाद में जिला पंचायत सभागार में हुई गोष्ठी में चंपावत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि फोन और पोस्टकार्ड के जरिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। ग्राम प्रधान भुवन चौबे के संचालन में हुए कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि जब भी वे इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले हैं, तब-तब उन्होंने संवेदनशीलता दिखाई है। मुख्यमंत्री को इस मांग के संवैधानिक होने के दस्तावेज भी सौंपे गए हैं।ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून, यूसीसी जैसे कानून लाकर कई कड़े फैसले लिए हैं। एक प्रदेश एक पंचायती चुनावों की तार्किक मांग को भी जरूर पूरा करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय के प्रतिनिधि प्रकाश राय ने कहा कि जिला पंचायत भी इस आंदोलन के साथ है। कहा कि तीन साल तक जिला योजना समिति का गठन नहीं होने से जिला पंचायतों को भारी नुकसान हुआ है।
ये पंचायत प्रतिनिधि रहे मौजूदः
ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष खीमानंद बिनवाल, नारायण सिंह फर्त्याल, प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता अधिकारी, जगत सिंह, बाराकोट के ब्लाँक अध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी, पिथौरागढ़ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन, रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, सितारगंज के अमरजीत, पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर ब्लाँक के अध्यक्ष पंकज पोखरियाल, ऊखीमठ के ब्लाँक अध्यक्ष सुभाष सिंह रावत, खटीमा की कुलविंदर कौर आदि।