SALT BUS ACCIDENT UPDATE 36 यात्रियों की मौत…4 गंभीर घायलों को AIR LIFT किया

CM ने की मुआवजे की घोषणा, PM ने जताया शोक,
नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही बस करीब साढ़े 7 बजे नदी में गिर गई, CM ने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में माचुर्ल से दो किलोमीटर कूपी के पास हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 36 हो गई है। 4 घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है। जिनमें से 3 को ऋषिकेश AIIMS भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एम्स में घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजे की घोषणा की है। एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने भी घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।
4 नवंबर की सुबह नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही बस करीब साढ़े 7 बजे नदी में गिर गई। बस मार्चुल के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास कूपी में नदी में गिर गई। 42 सीटर बस में 60 यात्री सवार थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल के मुताबिक 36 यात्रियों की जान जाने की पुष्टि हुई है। अधिकांश लोग अल्मोड़ा जिले के हैं। ज्यादातर लोगों की मौके पर ही मौत हुई। जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। 24 घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ARTO निलंबित, CM ने किया मुआवजे का एलान:
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। सरकार ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की राशि देने का निर्देश दिया है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर आपदा प्रबंधन सचिव, कुमाऊं आयुक्त और अल्मोड़ा के डीएम से फोन पर बात कर हादसे की जानकारी लेने के साथ ही बचाव व राहत कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी है।
PM राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि: अल्मोड़ा में हुए हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। सोशल मीडिया पर उन्होंने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। हादसे के मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!