2 माह से वेतन के लाले…जिला पंचायत कर्मियों को हो रही दुश्वारी

चंपावत जिला पंचायत कर्मियों को दिसंबर से नहीं मिली पगार
प्रशासक के रूटीन कार्यों और भुगतान को लेकर जिला पंचायत के AMA ने शासन को भेजा था पत्र
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिले की सर्वोच्च निर्वाचित संस्था जिला पंचायत के कर्मचारी-अधिकारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। इन अधिकारियों-कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिल सका है। इस कारण कई कर्मियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन नहीं मिलने की वजह प्रशासक के रूप में किए जाने वाले कार्यों की जिम्मेदारी को लेकर असमंजस की स्थिति है।
चंपावत जिला पंचायत में 30 से अधिक कर्मचारी-अधिकारी हैं। लेकिन उन्हें दिसंबर 2024 से वेतन नहीं मिल सका है। कर्मचारियों ने नियमित रूप से वेतन देने का आग्रह किया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह का कहना है कि वेतन का चेक बना हुआ है। जिला पंचायत के प्रशासक के हस्ताक्षर का इंतजार है। हस्ताक्षर होते ही वेतन का भुगतान हो जाएगा। वहीं जिला पंचायत की प्रशासक ज्योति राय का कहना है कि जिला पंचायत प्रशासक द्वारा रूटीन कार्यों से जुड़े भुगतान को लेकर एएमए ने शासन को पत्र भेजा था। जिसका कोई जवाब अभी तक उन्हें (प्रशासक को) नहीं मिला है। पत्र के उत्तर के बाद वेतन भुगतान और रूटीन के दूसरे कार्य संपादित किए जाएंगे।

जिला पंचायत के एएमए तेज सिंह।
error: Content is protected !!