मांगों पर मुखर अभियंता…कार्य बहिष्कार किया

ग्रामीण निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन जारी, 8 जुलाई से मुख्य अभियंता कार्यालय में शुरू करेंगे क्रमिक अनशन देवभूमि टुडे
चंपावत। ग्रामीण निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार जारी है। 4 जुलाई से कार्य बहिष्कार कर रहे डिप्लोमा इंजीनियर 8 जुलाई से मुख्य अभियंता कार्यालय देहरादून में क्रमिक अनशन करेंगे। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष पांडेय के नेतृत्व में 6 जुलाई को अभियंताओं ने विकास भवन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने विभाग का पुनर्गठन किए जाने, पीएमजीएसवाई के मांगों के रखरखाव का कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने, कार्मिकों का वेतन निर्धारण, पात्र कनिष्ठ अभियंताओं की अपर सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति, सहायक अभियंताओं को वाहन भत्ता दिए जाने, स्थानांतरण एक्ट का दुरूपयोग रोकने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करने वालों में संदीप कुमार, एलएम जोशी, प्रमोद कुमार वर्मा, कुंदन सिंह, सुनील डुंगराकोटी आदि शामिल थे। बाद में अभियंताओं का एक दल प्रांत स्तर पर देहरादून में चल रहे आंदोलन में शिरकत करने के लिए रवाना हो गया।

error: Content is protected !!