
टनकपुर में पानी की पुरानी टंकी के पास की घटना
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। दिवाली के मौके पर हुई आतिशबाजी के दौरान टनकपुर में दो दुकानों में आग लग गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ा नुकसान बच गया। आग से 2 लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर मेला क्षेत्र में पुरानी पानी की टंकी के पास की दो दुकानें दिवाली में सोमवार रात को हुई आतिशबाजी की चपेट में आ गई। बताया गया कि एक राकेट एकाएक दुकान में आया और फौरन आग पकड़ लगी। आग लगने से राजा राम की प्रसाद की दुकान और नैतिक सक्सेना की बिसातखान की दुकान को नुकसान हुआ है। दुकान स्वामियों ने ढाई से 3 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है। स्थानीय लोगों और फायरबिग्रेड के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। और बड़ा नुकसान बच गया। स्थानीय नागरिकों ने प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की है।




