रोडवेज कर्मियों का विरोध…AGM दफ्तर परिसर में धरना शुरू

कई मांगों को लेकर कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज कर्मियों की कई मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 4 जुलाई से सहायक महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में AGM को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इसके बावजूद समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

संगठन के श्रेत्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि कर्मचारी अनुबंधित बसों के बाइपास प्रकरणों पर निगम मुख्यालय के निर्देशों के अनुपालन में कार्रवाई करने, संगठन के साथ हुए समझौते के अनुरूप अनुशासनिक पटल सहायक को हटाने जाने की मांग कर रहे हैं। संगठन का कहना है कि उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। संगठन ने कहा कि जब तक मांगे पूर्ण नही होती, तब तक कर्मचारी धरना देते रहेंगे। धरना देने वालों में क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार, दिनेश भट्ट, राजेंद्र बिष्ट, दीवान सिंह पुजारी, करन नेगी, प्रमोद नौटियाल, भरत पाठक, आकाश सिंह, संजय भट्ट आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!