
रोडवेज के आउटसोर्सिंग तकनीकी कर्मचारियों ने टनकपुर में शुरू की टूल डाउन हड़ताल
सितंबर का वेतन व दिवाली बोनस की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। परिवहन निगम के आउटसोर्स तकनीकी कर्मचारियों ने वेतन देने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। कर्मियों ने जल्द वेतन देने की मांग की है।
रोडवेज के आउटसोर्सिंग तकनीकी कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से दुशवारी झेलनी पड़ रही है। आज 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन टनकपुर में को डिपो और मंडलीय कार्यशाला के आउटसोर्सिंग तकनीकी कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर टूल डाउन हड़ताल शुरू की। उन्होंने एक माह का वेतन और दिवाली का बोनस देने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में सतीश उप्रेती, कुशल प्रजापति, अनिल भट्ट, धीरज भट्ट, अर्जुन रायजादा, अजय कुमार, आनंद पुजारी, विनोद कुमार, कमल कश्यप, जगदीश शर्मा आदि शामिल थे।


