तन्खाह को कर्मियों का प्रदर्शन

रोडवेज कर्मचारियों ने अगस्त का वेतन नहीं मिलने पर टनकपुर में काला फीता बांध किया सांकेतिक प्रदर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद में गुस्सा है। कर्मियों ने बाहों में काला फीता बांध कर सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया।
रोडवेज कर्मचारियों ने अगस्त माह का वेतन अभी तक नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने 16 सितंबर को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनरतले टनकपुर की कार्यशाला परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने रोडवेज के प्रबंध तंत्र से कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की मांग की। कहा कि समय पर वेतन नहीं मिलने से उन्हें रोजमर्रा के खर्चों को चलाने में दुशवारी हो रही है। विरोध जताने वालों में क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र बिष्ट, रिंकू कांडपाल, दिनेश भट्ट, आकाश कुमार, करन नेगी, अशोक बोरा, रंजीत सिंह, पंकज पंत, नवीन कुंवर, अमित पाल, ललित मोहन जोशी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!