रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के टनकपुर, लोहाघाट व पिथौरागढ़ डिपो के सदस्यों ने उठाई आवाज
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर नवनिर्मित मंडलीय कार्यशाला भवन में एक दिनी धरना प्रदर्शन किया। 17 अगस्त को क्षेत्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुए धरने में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के तीनों (टनकपुर, लोहाघाट व पिथौरागढ़) डिपो के सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ निगम से सेवानिवृत्त कर्मी शामिल थे। वक्ताओं ने दैनिक, संविदा, विशेष श्रेणी, आउटसोर्स कार्मिकों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने की सरकार से मांग की है। कहा कि कार्मिक 10 से 15 वर्षों से अधिक समय से कम वेतन में काम कर रहे हैं। रोडवेज कर्मियों को भी निगम में नियमितीकरण का हक मिलना चाहिए। इतनी लंबी अवधि में निगमों में कार्य करने के बाद कर्मचारी खाली हाथ रिटायर हो रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में सुंदर लाल, बलदेव प्रसाद, कैलाश मुरारी, भुवन भट्ट, अनिल कुमार, आकाश कुमार, लीलाधर शर्मा आदि शामिल थे।