
रोडवेज कर्मियों को दो माह से नहीं मिला है वेतन
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने लोहाघाट में किया प्रदर्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। दो माह से वेतन नहीं मिलने से रोडवेज कर्मचारी नाराज हैं। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की लोहाघाट शाखा के कर्मियों ने काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को परिषद के शाखा मंत्री कुशल वर्मा और प्रांतीय संयुक्त मंत्री सूरजभान सिंह के नेतृत्व में एकत्र कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें जुलाई और अगस्त का वेतन नहीं मिला है। इससे उन कर्मियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। डिपो में कार्यरत करीब 200 नियमित, संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं।
बच्चों की फीस, राशन सहित तमाम खर्चो के लिए उन्हें दिक्कत हो रही है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। विरोध जताने वालों में परिषद के प्रांतीय संयुक्त मंत्री कैलाश मुरारी, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, नरेश करायत, दीवान सिंह, गोपाल महर, चंद्रशेखर जोशी, प्रकाश जोशी, चंदेश्वर, भूपेश जोशी, जीवन भट्ट, सतीश जोशी आदि शामिल थे।

