रोडवेज ड्राइवर की तबीयत बिगड़ी…अस्पताल में मौत

नायकगोठ निवासी टनकपुर डिपो के चालक उमेद सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान बताए गए
शानदार ड्राइविंग के लिए कई बार सम्मानित हो चुके थे उमेद सिंह
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज बस के एक ड्राइवर की एकाएक तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। इस वाकये से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। टनकपुर-धारचूला बस चलाने वाले उमेद सिंह को अच्छी ड्राइविंग के लिए कई बार रोडवेज की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका था।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर के नायकगोठ निवासी उमेद सिंह (57) पुत्र मान सिंह की आज 13 अगस्त को एकाएक तबीयत बिगड़ गई। उमेद के बड़े भाई दीवान सिंह उन्हें उप जिला अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ. मानवेंद्र शुल्क ने उमेद सिंह को मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से चालक उमेद सिंह किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। इस घटना से मृतक के परिजन सदमे में हैं। पत्नी व बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है।

उमेद सिंह। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!