
स्वांला में मलबे और खतरे के चलते 29 अगस्त से बंद भी बसों की आवाजाही
16 टन से ज्यादा वजन वाले वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक जारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 13 दिनों बाद रोडवेज की बसों का संचालन शुरू हो गया है। यद्यपि कल 10 सितंबर की देर शाम को भी इक्का-दुक्का बसें चली, लेकिन आज 11 सितंबर से रोडवेज की बस सेवाएं विधिवत शुरू हो गई हैं।
स्वांला में आए भारी मलबे की वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 29 अगस्त से 6 सितंबर तक बंद था। छोटे वाहनों की आवाजाह 7 सितंबर से शुरू हो गई थी, लेकिन सड़क की स्थिति को देखते हुए बड़े (अधिकतम 16 टन भार क्षमता) वाहनों के लिए आवाजाही कल 10 सितंबर से शुरू की गई।
इसी के साथ आज 11 सितंबर से रोडवेज की बसों की पहाड़ और मैदान की बीच आवाजाही सुचारू हो गई है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि स्वांला पर सड़क की स्थिति को देखते हुए फिलहाल दिन में 11 घंटे (टनकपुर से सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चंपावत की ओर और पहाड़ में बनलेख से सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक टनकपुर की ओर) वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।

