कोई खामी न तकनीकी अड़चन फिर भी लग गया रोडवेज बस पर BRAKE…एक घंटे तक परेशान रहे मुसाफिर

रोडवेज की अनुबंधित बस का हाल, डीजल की कमी ने लगाया हल्द्वानी से रीठा साहिब जाने वाली बस पर ब्रेक, लोहाघाट से डीजल भरने के बाद आगे बढ़ी बस
देवभूमि टुडे
चंपावत। न बस में कोई खराबी और न अन्य कोई तकनीकी अड़चन, लेकिन फिर भी रोडवेज की एक बस के पहिये थम गए। करीब एक घंटे तक ये नौबत आई। समस्या का समाधान होने के बाद बस के पहिये आगे बढ़े। ये नजारा हल्द्वानी से रीठा साहिब जा रही बस का रहा। इस वजह से बस में सवार यात्री कुछ देर परेशान रहे।
हल्द्वानी डिपो की हल्द्वानी से रीठा साहिब जाने वाली रोडवेज की अनुबंधित बस के पहिये 24 मई को एकाएक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट से करीब एक किलोमीटर पहले थम गए। बस के स्टाफ के मुताबिक बस का डीजल तकरीबन खत्म हो गया था। ऐसे में बस के लोहाघाट से 62 किलोमीटर दूर रीठा साहिब पहुंचने और रीठा साहिब से वापस 267 किलोमीटर दूर हल्द्वानी जाना मुमकिन था। बस के परिचालक ने रोडवेज प्रबंधन को पूरे मामले की जानकारी दी। टनकपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया कि इस बस में लोहाघाट से डीजल भरा गया। इसके बाद बस रीठा साहिब की ओर बढ़ी। इस पूरी कवायद में बस में सवार 32 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

error: Content is protected !!