हर रोज शाम 3 बजे टनकपुर और प्रयागराज से चलेगी बस
टनकपुर से 503 किलोमीटर दूर प्रयागराज तक की इस बस का किराया 750 रुपये 13 जनवरी से 26 फरवरी चलेगा प्रयागराज महाकुंभ
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी (पौष पूर्णिमासी) से शुरू होकर 26 फरवरी (महाशिवरात्रि पर्व ) तक चलेगा। महाकुंभ को लेकर
उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी तैयारी शुरू कर दी है। मंडलीय प्रबंधक आलोक कुमार बरनवाल ने बताया कि रोडवेज ने टनकपुर से 503 किलोमीटर दूर प्रयागराज के महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है। यात्रियों की जरूरत को देखते हुए भविष्य में बस सेवा की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
ARM नरेंद्र गौतम ने हरी झंडी दिखाकर 10 जनवरी अपरान्ह 3 बजे इस बस को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। 52 सीटर इस बस में पहले दिन टनकपुर से 10 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए। यह बस टनकपुर से पीलीभीत, लखीमपुर, लखनऊ, राय बरेली होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। बस का किराया 750 रुपये है। महाकुंभ तक बस सेवा नियमित जारी रहेगी। प्रयागराज से भी शाम 3 बजे बस टनकपुर के लिए रवाना होगी। इस बस सेवा के शुरू होने से तीर्थयात्रियों को सीधी बस सेवा मिल सकेगी। इस अवसर पर बबीता, मंजू जोशी, शशिबाला, सुरेंद्र नगन्याल, सुंदर सिंह, कुनाल राठौर आदि मौजूद रहे। कुछ दिन पूर्व व्यापार मंडल ने CM कैंप कार्यालय में ज्ञापन देकर प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग की थी।