NH में बस खराब…डेढ़ घंटे तक मुसाफिरों की फजीहत

लोहाघाट से हल्द्वानी जा रही थी लोहागढ़ डिपो की रोडवेज बस, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वांला के पास खराब हुई बस, अग्निवीर परीक्षा के 5 अभ्यर्थियों सहित 31 मुसाफिर काफी देर तक फंसे रहे
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में 234 करोड रुपये की लागत से ISBT (अंतरराज्यीय बस टर्मिनल) का निर्माण हो रहा है, लेकिन इसी जिले के रोडवेज बस डिपो के हाल खराब हैं। आज एक बार फिर एक रोडवेज बस ने मुसाफिर को रास्ते में दगा दे दिया। बस में अग्निवीर की हल्द्वानी में चल रही लिखित परीक्षा के लिए जा रहे 5 अभ्यर्थियों सहित 31 यात्री डेढ़ घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। बाद में दूसरी बस से इन फंसे यात्रियों को हल्द्वानी के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के मुताबिक लोहाघाट डिपो की लोहाघाट से 205 किमी दूर हल्द्वानी जा रही बस संख्या (UK 07P A3205) आज 2 जुलाई पूर्वाह्न करीब 10.35 बजे टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट से 35 किमी दूर स्वांला मंदिर के पास खराब हो गई। ड्राइवर ने बस की खामी को दूर करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर लोहाघाट डिपो के अधिकारियों को बस के खराब होने की जानकारी दी गई। करीब डेढ़ घंटे बाद दूसरी बस मौके पर पहुंची और उसके बाद फंसे यात्री आगे रवाना हो सके। लोहाघाट डिपो के सहायक मंडलीय प्रबंधक धीरज वर्मा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद दूसरी बस को भेज कर यात्रियों को आगे भेजा गया। वैसे साल 2025 की पहली छमाही में इस NH पर 65 से अधिक बसे बीच रास्ते में खराब हो चुकी हैं। सहायक मंडलीय प्रबंधक धीरज वर्मा का कहना है कि नई बसों के लिए टनकपुर मंडलीय कार्यालय के माध्यम से अनुरोध किया गया है।

error: Content is protected !!