रोडवेज बस बेड़े की खस्ताहालत…कर्मियों ने की सुधार की मांग

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने CM कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में एक ओर ISBT बन रहा है, लेकिन दूसरी तरफ डिपो में बसों की कमी दूर नहीं हो पा रही है। इस परेशानी से अब खुद रोडवेज कर्मी फिक्रमंद हैं। रोडवेज कर्मियों ने बस बेड़े की दिन-प्रतिदिन जर्जर हालत पर चिंता जताई है। कर्मचारियों ने 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज रोडवेज के बस बेड़े में सुधार की मांग की है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर क्षेत्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में रोडवेज कर्मियों ने उत्तराखंड परिवहन निगम के बस बेड़े की जर्जर हालत को सुधार की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश NABARD से सहयोग ले अपने बस बेड़े में सुधार कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड परिवहन निगम को पुनः सशक्त और सक्षम बनाने के लिए NABARD से आर्थिक सहयोग लेने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वालों में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष भूपाल सिंह बिष्ट, शाखा मंत्री पंकज पंत, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, करन नेगी, अशोक आदि कर्मचारी शामिल थे।

error: Content is protected !!