बाल-बाल बचे चुनाव में लगे 35 कार्मिक…रोडवेज बस का ब्रेक फेल

चुनाव निपटाकर टनकपुर जा रहे थे कार्मिक
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन-स्वांला के बीच आई बस में खामी

देवभूमि टुडे
चंपावत। लोकसभा चुनाव ड्यूटी पूरी करने के बाद कर्मियों को चंपावत से टनकपुर ले जा रही रोडवेज की एक बस चंपावत से 18 किलोमीटर दूर धौन और स्वांला के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस का एकाएक ब्रेक फेल होने से अफतरातफरी मच गई। अलबत्ता ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को पहाड़ी की ओर टकरा बड़ी दुर्घटना को बचा दिया। बाद में दूसरे वाहन के जरिए कर्मियों को टनकपुर पहुंचाया गया।
चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात ईवीएम आदि जमा करने के बाद कर्मियों को टनकपुर के लिए रोडवेज बस से ले जाया जा रहा था। शनिवार अपरान्ह को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौन व स्वांला के बीच में ब्रेक फेल होने से हादसाग्रस्त हो गई। टनकपुर डिपो की बस में 35 कार्मिक सवार थे। चालक दीपक सिंह ने बताया कि एकाएक बस का ब्रेक फेल हो गया। दुर्घटना से बचने के लिए बस को पहाड़ी की तरफ टकराने से हादसा टल गया। बाद में दूसरे वाहन के जरिए कार्मिकों को टनकपुर भेजा गया।

error: Content is protected !!