NH पर स्वांला से गुजर सकेंगे ROADWAYS सहित बड़े वाहन

सिर्फ खनन और 12 टन से ज्यादा वजन वाले वाहनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक रहेगी
NH पर स्वांला के danger Point की स्थिति में सुधार होने के बाद लिया गया निर्णय
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर अच्छी खबर है। NH पर स्वांला के danger Point की स्थिति में सुधार होने के बाद अब छोटे वाहनों के साथ ही बड़े वाहनों की भी आवाजाही हो सकेगी। NH के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी ने बताया कि स्वांला में आज और कल रात भी काम किया जाएगा, लेकिन सड़क में सुधार के मद्देनजर आज 10 सितंबर से हल्के वाहनों के अलावा बड़े (रोडवेज व अन्य यात्री वाहन, फल-सब्जी की गाड़िया आदि) के आवागमन के लिए भी रोड सुचारू कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति का कहना है कि NH खंड के EE की ओर से दी गई जानकारी के बाद NH पर टनकपुर-चंपावत के बीच करीब 12 टन भार क्षमता तक के वाहनों के आवागमन को इजाजत दी जा रही है। अलबत्ता खनन के वाहन और इससे ज्यादा वजन के अन्य वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। NH पर वाहनों के संचालन की की अवधि कितनी होगी? इसे लेकर मश्विरा किया जा रहा है। जल्द ही इस पर पुलिस, प्रशासन और NH अंतिम निर्णय ले लेगा।

NH के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी।
error: Content is protected !!