ROAD ACCIDENT… कालसी-चकराता सड़क पर खाई में लुढ़की कार, तीन की मौत

तीन लोग घायल, पीलीभीत और बदायूं जिले के हैं मृतक
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। कालसी-चकराता सड़क पर छावनी बाजार और छावनी परिषद कार्यालय के बीच एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह चोटिल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छह लोग कार से चकराता घूमने आए थे। चकराता से विकासनगर की ओर लौट रही कार 13 मार्च की रात साढ़े नौ बजे एकाएक बेकाबू होकर 500 मीटर गहरी खाई में समा गई। कार के परखच्चे उड़ गए। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक प्रमोद पाठक (45), राम किशोर शर्मा (30) ग्राम कटसारी बरेली और मुनेंद्र (42) निवासी बहादराबाद हरिद्वार के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंच पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव और राहत कार्य किया। तीन घायलों को चकराता के अस्पताल पहचाया गया। चकराता के थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि हादसे में कार में छह लोग सवार थे। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। कृष्णपाल सिंह (21) निवासी ग्राम राठ पीलीभीत, सौरभ (20) निवासी ग्राम वाहा बरेली और सुनील कुमार (46) निवासी तुंगना बागपत को अस्पताल भेजा गया।

error: Content is protected !!