ROAD ACCIDENT… चालंदा महाराज की पूजा-अर्चना को जा रहे थे… मौत मिली

दंपती, बेटे सहित छह की मौत, अकेले घायल को अस्पताल भेजा
सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास के गांव के निवासी
त्यूणी-अटाल मोटर मार्ग पर डूंग के पास कार 500 मीटर खाई में लुढ़की
आठ दिन में दूसरी बड़ी दुर्घटना
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। त्यूणी-अटाल मोटर मार्ग पर एक कार बेकाबू होकर डूंग के पास करीब 500 मीटर खाई में लुढ़क गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि अकेले घायल को अस्पताल ले जाया गया है। सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के शिमला की तहसील जुब्बल के सेंज गांव के रहने वाले थे। ये लोग खत बणगांव के घणता गांव में चालंदा महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे।
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अल्टो कार (यूके 07 डीयू 4719) त्यूणी से अटाल को जा रही थी। अनियंत्रित होकर 28 फरवरी को एकाएक गहरी खाई में समा गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य किया। अकेले घायल जीत बहादुर (35) को अस्पताल भेजा गया। जबकि छह शवों को भारी मशक्कत के बाद निकाला गया।
14 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। इसके बावजूद आठ दिनों में दो बड़े हादसे ने यातायात सुरक्षा के दावों की धज्जियां उड़ा दी है। इससे पूर्व 21 फरवरी-22 फरवरी की रात को टिहरी जिले में हुए हादसे में उत्तरकाशी जिले के मोरी गांव के छह लोगों की मौत हो गई थी।
मृतकों के नाम:
सूरज (35), सूरज की पत्नी शीतल (25), सूरज का बेटा यश (5) के अलावा संजू (35), संजना (21) और दिव्यांश (10)।

error: Content is protected !!