टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट छीड़ा लीसा डिपो के पास हुआ हादसा
एक कार पिथौरागढ़ दूसरी बनबसा जा रही थी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराकोट के नजदीक दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने से दोनों कार में सवार पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों का लोहाघाट उप जिला अस्पताल में इलाज किया गया। अधिक चोटिल दो लोगों को चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया।
लोहाघाट के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तीन मार्च को दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही आर्टिका कार (यूके 04 टीबी 2624) और पिथौरागढ़ से बनबसा जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (आरजे 21सी 8877) एनएच पर बाराकोट में छीड़ा लीसा डिपो के पास टकरा गई। हादसे में आर्टिका कार चालक नीरज कुमार पिथौरागढ़ जिले के पंडा निवासी, संंजय सिंह और उनकी पत्नी माया खत्री निवासी अल्मोड़ा और स्विफ्ट कार में सवार अशोक सिंह निवासी आर्मी कैंट बनबसा और सुभाष पांडे निवासी टनकपुर सैलानीगोठ जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे बाराकोट चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने सभी घायलों को आपात सेवा 108 के एंबुलेंस से लोहाघाट अस्पताल भेजा। डॉ. बीना मेलकानी ने बताया कि चालक नीरज कुमार के पांव और माया के सिर पर अधिक चोट आने से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। जबकि शेष तीन घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।