चंपावत में हुए कार्यक्रम में पत्रकारों की मान्यता प्रकरण, बुजुर्ग पत्रकार पेंशन, आर्थिक सहायता सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत। पत्रकारों की प्रतिनिधि संस्था NUJ (NATIONALIST UNION OF JOURNALIST) के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट ने कहा कि संगठन मीडिया कर्मियों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिम्मेदारी और संजीदगी से काम कर रहा है। 18 मई को चंपावत के सूचना सभागार में NUJ की ओर से आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि संगठन का एकमात्र मकसद पत्रकारों का हक और उनका हित है। पत्रकारों की मान्यता प्रकरण, बुजुर्ग पत्रकार पेंशन, आर्थिक सहायता, आजीविका के साधन, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और पोर्टल मीडिया कर्मियों के हितों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी गई।
संगठन पत्रकारों के मुद्दों को लेकर सूचना महानिदेशालय, शासन और सरकार के सम्मुख मुखरता से आवाज उठा रहा है। प्रदेश के कई क्षेत्रों से आए मीडिया कर्मियों ने जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनों के साथ समस्याओं पर मंत्रणा की। NUJ के जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र राय की अध्यक्षता और प्रांतीय संगठन मंत्री गिरीश सिंह बिष्ट के संचालन में हुए संवाद में चंपावत जिला पंत्रकार संगठन के अध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली, गणेश पांडेय, दिनेश पांडेय, चंद्रशेखर जोशी, दीपक फुलेरा आदि ने पत्रकारिता और मीडिया कर्मियों के सम्मुख चुनौतियों सहित कई अहम बिंदुओं को उठाते हुए समाधान में मददगार बनने का आग्रह किया।
संगठन ने जिला सूचन अधिकारी गिरजा शंकर जोशी की कार्यशैली की प्रशंस करते हुए सहयोग के लिए आभार जताया। प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पांडेय, संगठन मंत्री जगदीश उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारी सदस्य राजकुमार केसरवानी, नैनीताल जिलाध्यक्ष दया जोशी, बागेश्वर के जिलाध्यक्ष शंकर पांडेय, चंपावत जिला महामंत्री नवल किशोर जोशी, प्रमोद कुमार, स्वराज पाल, भगवती प्रसाद गोयल, कुलदीप मटियानी, सतीश जोशी सत्तू, बाबू लाल यादव, एडवोकेट मनोज कुमार राय, जगदीश चंद्र जोशी, गौरी शंकर पंत, सुरेश चंद्र जोशी, सूरज बोहरा, सुरेश गड़कोटी, विनोद चतुर्वेदी, दिनेश भट्ट आदि मौजूद थे।