Post Office से रुपये निकाल नोट गिन रहा था रिटायर्ड कर्मी…झपट्टा मार रुपये ले फरार हुआ शातिर

टनकपुर डाकघर के पास दिनदहाडे़ हुई वारदात 80 वर्षीय सेवानिवृत रोडवेज कर्मी से 4 हजार रुपये लूटे
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में उत्तराखंड परिवहन निगाम के एक बुजुर्ग सेवानिवृत कर्मी से एक झपट्टामार चोर ने दिनदहाड़े नकदी लूट ली। चोर रोडवेज कर्मी से 4 हजार रुपये छीन कर भाग गया। पुलिस चोर की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर अपराह्न करीब 1 बजे वार्ड संख्या चार निवासी रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारी 80 वर्षीय बाबूराम डाकघर से रुपये निकालने पहुंचे थे। रुपये निकालने के बाद बुजुर्ग डाकघर के बाहर डाकपेटी में पास बुक रखकर रुपये गिनने लगे। तभी वहां पहले से ताक लगाए बैठे एक शातिर चोर ने झपट्टा मारकर बुजुर्ग के रुपये लूट लिए। रुपये लूटने के बाद चोर वहां से भाग गया। बुजुर्ग के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने चोर का पीछा भी किया, लेकिन चोर हत्थे नहीं चढ़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन चोर की तलाश में जुट गई। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अलबत्ता मामले में अभी थाने तक तहरीर नहीं पहुंची है।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!