राहुल व्यास पूर्वमध्यमा और आयुष ममगाई उत्तरमध्यमा के टॉपर…


उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम घोषित
देवीधुरा संस्कृत महाविद्यालय के प्रदीप पचौली पूर्वमध्यमा में चौथे और दीपक रूवाली दसवें नंबर पर
देवभूमि टुडे
देहरादून/चंपावत। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद में इस साल उत्तरमध्यमा (इंटर) में पंजीकृत 722 अभ्यर्थियों में से 92.52 प्रतिशत (668 छात्र) परीक्षार्थी सफल रहे। जबकि पूर्वमध्यमा (हाईस्कूल) में पंजीकृत 754 में सफलता का ये आकड़ा 89.22 प्रतिशत (671 छात्र) रहा। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से 26 अप्रैल को ये परीक्षा परिणाम जारी किए गए।
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. बाजश्रवा आर्य ने बताया कि उत्तरमध्यमा में बिग्रेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ झाजड़ पौड़ी गढ़वाल के छात्र आयुष ममगाई शीर्ष पर रहे। उन्हें 500 में से 455 अंक यानी 91 प्रतिशत अंक मिले हैं। पूर्वमध्यमा में उत्तरकाशी के श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्र राहुल व्यास ने 88 प्रतिशत अंक यानी 440 अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया।
चंपावत जिले के देवीधुरा श्री वाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय के दो छात्रों ने पूर्वमध्यमा में टॉप टेन में जगह बनाई है। प्रदीप पचौली ने 84.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में चौथा और दीपक रूवाली ने 81.20 प्रतिशत नंबरों के साथ दसवां स्थान हासिल किया है।

error: Content is protected !!