


बागवानी के क्षेत्र को प्रोत्साहित करने में उनके योगदान के लिए जिला उद्यान अधिकारी को किया सम्मानित
4 दशक की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए बागवानी को नया मुकाम
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए चंपावत के जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय का लोहाघाट में सम्मान किया गया। गीतांजलि सेवा संस्थान के प्रमुख सतीश चंद पांडेय ने लोहाघाट में आयोजित समारोह में उन्हें सम्मान से नवाजा। सेवानिवृत्त डीएचओ पांडेय को ये सम्मान बागवानी के क्षेत्र को प्रोत्साहित करने में उनके योगदान के लिए दिया गया।
वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडेय ने कहा कि खेती और बागवानी पहाड़ की रीढ़ है, सेवानिवृत्त जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय ने अपने सेवाकाल में बागवानों को योजनाओं का लाभ और मार्गदर्शन देते हुए उद्यानीकरण को आगे बढ़ाया। करीब 4 दशक लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए हैं। 1985 में उद्यान विभाग में नैनीताल से सेवा शुरू करने वाले पांडेय विभिन्न पदों पर सेवारत रहने के बाद इस साल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए।
डीएचओ पांडेय ने नर्सरी स्थापना, पुष्प उत्पादन, जैविक शहद, मशरूम, कीवी, सेब सघन बागान की स्थापना से लेकर जैविक उत्पादों को बढ़ावा देकर चंपावत जिले के औद्यानिकी विकास में अहम भूमिका निभाई। बागवानी को बढ़ाने वाले विभिन्न कार्यों के साथ ही पुष्प उत्पादन और शहद उत्पादन में जिले का प्रदेश और देश में नाम हुआ। पिछले मार्च माह में शहद उत्पादन में चंपावत के जैविक शहद की महक राजभवन से राष्ट्रपति भवन तक फैली। 2022-2023 से लगातार चंपावत जिले को प्रदेश स्तर पर पुष्प और शहर श्रेणी में पुरस्कार मिलता रहा है। समारोह में चंपावत की नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, ITBP के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी डीएस दिगारी, तहसीलदार जगदीश नेगी, दीपक पांडेय सहित कई अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।


