स्वतंत्रता सेनानियों की धरती में मना गणतंत्र दिवस

चंपावत के खेतीखान और सूखीढांग में सेनानी स्मारक में तिरंगा फहराने के साथ ही सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/खेतीखान/सूखीढांग। चंपावत जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के क्षेत्र खेतीखान और सूखीढांग में 76वां गणतंत्र दिवस उल्लास से मना।

काली कुमाऊं के शेर प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित हर्षदेव ओली की धरती खेतीखान में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। तिरंगा फहराने के बाद खेतीखान के इंदिरा पार्क में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। खेतीखान के इस छोटे से क्षेत्र ने पंडित हर्ष देव ओली के अलावा पंडित पूर्णानंद जोशी, पंडित दुर्गा दत्त ओली और दयाराम ओली जैसे बडे़ सेनानी दिए। कार्यक्रम में एलडी ओली, सीएल वर्मा, राजेश ओली, नवीन बोहरा, जीवन जोशी, हरीश उप्रेती सहित कई लोग मौजूद थे।
वहीं सात सेनानी देने वाले सूखीढांग में सेनानी स्मारक में गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी और सामाजिक कार्यकर्ता पंडित शंकर दत्त जोशी ने बताया कि सूखीढांग क्षेत्र ने प्रसिद्ध सेनानी पंडित रामचंद्र चौड़ाकोटी, बेनीराम चौड़ाकोटी, जयदत्त चौड़ाकोटी, पदमा दत्त चौड़ाकोटी, चिंतामणि जोशी, चूड़ामणि जोशी और बची सिंह राणा सहित सात सेनानी दिए।


error: Content is protected !!