नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया, ‘युवाओं को नशे से दूरी भविष्य जरूरी’ विषय पर पोस्टरों और बैनरों से जागरूक किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। नशा हटाओ-जीवन बचाओ के अंतर्गत चंपावत का गोरलचौड़ मैदान में युवा जागरूक अभियान चलाया गया। अभियान के संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य और शिक्षक जीवन राय व जितेंद्र राय के नेतृत्व में ‘युवाओं को नशे से दूरी भविष्य जरूरी’ विषय पर पोस्टरों और बैनरों से जागरूक कर संकल्प दिलवाया।
युवाओं को बताया गया कि खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा से प्रभावी सुखद भविष्य बनाने के लिए नशे रूपी सामाजिक बुराइयों व कुरीतियों से दूरी बनानी होगी। इससे अन्य किशोर खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर योगेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, सुमित, पारस सिंह, अमित धामी, दीपांशु सिंह, अभिषेक सिंह, रमेश सिंह, राजू, प्रदीप, ईश्वर सिंह, पंकज बिष्ट, अंकित कुमार व प्रियांशु बिष्ट सहित पीटीआई जीवंती देवी, डीके जोशी, अमित वर्मा, मुकेश वर्मा व चंदन अधिकारी आदि शिक्षकों ने अभियान को सफल बनाने में सहयोग दिया। इससे पूर्व नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए पिछले सप्ताह काशीपुर में हुई body building प्रतियोगिता के दौरान सिप्टी जीआईसी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य को सम्मानित भी किया गया।