


अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया
राजमार्ग की सफाई और सुरक्षित यातायात को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के मानेश्वर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच पर अवरुद्ध पड़े मलबे को हटाने एवं बंद नालियों को खोलने के एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सुचारू व सुरक्षित यातायात के लिए संबंधित विभागों को मानसून से पहले सभी स्थानों से मलबा हटाने और नालियों की सफाई का कार्य प्राथमिकता से पूरा करने की हिदायत दी।
एडीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफाई अभियान चलाने व सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने को कहा। मानसून के दौरान मार्ग को नुकसान से बचाने के लिए इन कार्यों को प्राथमिकता से करने को कहा गया। 28 मार्च को हुए मुआयने के दौरान लोक निर्माण विभाग, एनएचए खंड और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


