


पांच सूत्रीय मांगों पर प्रशासन की सकारात्मक प्रतिकिया के बाद पर महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं ने स्थगित की हड़ताल
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत सहित समूचे कुमाऊं में कल 12 अप्रैल से टैक्सियों की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित हो गई है। शासन से वार्ता के बाद महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं ने ये निर्णय लिया है। यूनियन ने 12 अप्रैल से चंपावन सहित समूचे कुमाऊं में हड़ताल करने का ऐलान किया था। हड़ताल से यात्रियों को होने वाली दिक्कतों के मददेनजर यूनियन से वार्त्त कर आश्वासन दिया। टैक्सी महासंघ के कुमाऊं के उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने बताया कि इस आश्वासन के बार संगठन ने कुमाऊं में प्रस्तावित आंदोलन वापस ले लिया। यूनियन नैनीताल शहर में टैक्सियों के प्रवेश करने पर बढ़े शुल्क को वापस लेने, No Parking के नाम पर गलत चालान पर रोक लगाने, ऑटोमैटिक फिटनेस सेंटर का निजीकरण नहीं करने, यात्री कर व अर्थदंड माफी को लेकर धन वसूली बंद करने की मांग कर रहा था। साथ ही संगठन पूर्णागिरि में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक टैक्सी संचालन करने पर रोजाना एक हजार रुपये लेने पर भी विरोध किया है। संचालन बंद नहीं करने के निर्णय से यात्रियों को राहत मिलेगी।


