दुखदःहायर सेंटर रेफर चपावत जिले की महिला ने दम तोड़ा…प्लेटलेट्स में कमी आने से हुई मौत

चंपावत जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर धरसों की भगवती ने टनकपुर से पहले दम तोड़ा
आपात सेवा 108 की एंबुलेंस में हुई मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब/टनकपुर। लधिया घाटी की एक बीमार महिला की हायर सेंटर जाते वक्त मौत हो गई। महिला ने आपात सेवा 108 की एबुलेंस में दम तोड़ दिया। टनकपुर में पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस वारदात से परिवार में कोहराम मच गया।
चंपावत से 99 किलोमीटर दूर लधिया घाटी के धरसों की भगवती देवी (47) पत्नी शिव राम की दो दिन पूर्व 25 अगस्त को तबीयत बिगड़ गई। महिला को चंपावत के जिला अस्पताल लाया गया। परिजन इलाज के बाद वापस चले गए। महिला की प्लेटलेट्स में (50 हजार ) भारी गिरावट आने और खून की कमी से तबीयत बिगड़ी। एक दिन बाद फिर से तबीयत बिगड़ने पर भगवती देवी को 26 अगस्त को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार नहीं होने पर महिला को रात 8 बजे अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कराया गया। लेकिन हल्द्वानी सुशीला तिवारी पहुंचने से पूर्व ही टनकपुर से पहले एंबुलेंस मे महिला ने दम तोड़ दिया। टनकपुर में पोस्टमार्टम के बाद भगवती देवी का शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के परिवार में पति के अलावा चार बच्चे हैं। भगवती का अंतिम संस्कार मंगलवार देर शाम को स्थानीय श्मशान घाट में किया जाएगा।

भगवती देवी। (फाइल फोटो)
error: Content is protected !!