WEATHER UPDATE शारदा बैराज में RED ALERT…बाटनागाड़ में मलबे से पूर्णागिरि धाम के दर्शन बंद

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला है लेकिन चंपावत जिले की 12 सड़कें बंद, बनबसा के शारदा बैराज में RED ALERT होने से भारत-नेपाल के बीच आवाजाही बंद

देवभूमि टुडे

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन 21 जुलाई को भी खुला रहा। लेकिन स्वांला, चल्थी, सूखीढांग सहित कई जगह एनएच पर आवाजाही जोखिम भरी बनी हुई है। वहीं 21 जुलाई को चंपावत जिले की 12 सड़कें बंद हैं। मां पूर्णागिरि धाम जाने वाला रास्ता बंद होने से देवी दर्शन भी नहीं हो पा रहे है। बनबसा के शारदा बैराज में RED ALERT होने से भारत-नेपाल के बीच इस पुल के जरिए आवाजाही नहीं हो पा रही है। फिलहाल यहां पानी का 1.16 लाख क्यूसेक से ज्यादा है। पानी का डिस्चार्ज 1 लाख क्यूसेक से अधिक होने पर RED ALERT किया जाता है। टनकपुर-भैरव मंदिर के इस रूट पर बाटनागाड़ के पास मलबा आने से आवाजाही अवरुद्ध है। तड़के से टनकपुर क्षेत्र में हो रही बारिश से मलबा हटाने में दुश्वारी हो रही है।

चंपावत जिले की बारिश का आकड़ाः

टनकपुर-बनबसाः 8 मिलीमीटर

error: Content is protected !!