
जिला पंचायत की भंडारबोरा सीट से भाजपा समर्थित शैलेश जोशी ने निर्दलीय कमल सिंह रावत को 25 वोटों से हराया था
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत की भंडारबोरा सीट में दुबारा मतगणना कराने की पराजित प्रत्याशी कमल सिंह रावत ने मांग की है। इसे लेकर 1 अगस्त को उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है। उनका आरोप है कि वोटिंग के दिन 31 जुलाई को दुबारा मतगणना के लिए आग्रह करने के बावजूद पुनर्मतगणना नहीं कराई गई।
जिला पंचायत की भंडारबोरा सीट से शैलेश चंद्र जोशी को नजदीकी मुकाबले में 25 वोटों से जीत मिली। जोशी को 3282 और रावत को 3257 वोट मिले। जबकि तीसरे प्रत्याशी अशोक सिंह को 48 वोट मिले थे। रावत ने आरोप लगाया कि उनके (कमल सिंह रावत) काफी वोट निरस्त किए गए हैं। साथ ही तीसरे राउंड में जिला पंचायत सदस्य की मतगणना में 45 मिनट से एक घंटा देरी से मतपेटी को लाया गया। रावत ने इसके चलते मतगणना में धांधली की आशंका जताई है। पत्र में उन्होंने पुनर्मतगणना की मांग की है।
वहीं आरओ का कहना है कि मतगणना में किसी तरह की कोई धांधली नहीं हुई है। गिनती पूरी तरह निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक हुई है। विजयी प्रमाणपत्र जारी होने के बाद पुनर्मतगणना संभव नहीं है।


