BREAKING…भर्ती प्रक्रिया के आरोपों की CBI जांच की संस्तुति

आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमें भी वापस होंगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में आंदोलन कर रहे युवाओं के बीच पहुंच किया ऐलान
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की 21 सितंबर को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रकरण की CBI जांच कराने की सरकार ने सहमति दी है। साथ ही आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 29 सितंबर को परेड ग्राउंड में आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं के बीच पहुंचकर इसका ऐलान किया। ज
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का एक ही संकल्प है कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। बीते चार साल में सरकार ने इसी संकल्प के अनुसार काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों सामने आए प्रकरण की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में SIT कर रही है। कमेटी ने काम भी शुरू किया है, लेकिन फिर भी युवा CBI जांच की मांग कर रहे है। इस कारण सरकार इस मामले में CBI जांच की संस्तुति करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के मन से हर तरह की शंका को मिटाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

error: Content is protected !!