
29 अगस्त की छुट्टी का आदेश 29 अगस्त की सुबह जारी होने से कई जगह हुई गफलत
देवभूमि टुडे
चंपावत। बारिश के मद्देनजर आज 29 अगस्त को चंपावत जिले के इंटर तक के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई थी। लेकिन अवकाश का आदेश देर से आने की वजह से कई क्षेत्रों के बच्चे स्कूल पहुंच गए और स्कूल पहुंचने के बाद उन्हें छुट्टी की जानकारी मिली।
भारी बारिश की आशंका के बीच आज 29 अगस्त को चंपावत जिले के इंटर तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रही, लेकिन अवकाश का यह आदेश प्रशासन की ओर से 29 अगस्त की ही सुबह जारी किया गया। जिस कारण चंपावत जीजीआईसी,लेकिन विवेकानंद विद्या मंदिर सहित कई स्कूलों के बच्चे घर से बारिश के बीच अपने स्कूल तक पहुंच गए। यहां पहुंचने के बाद ही उन्हें आज शुक्रवार को स्कूल बंद होने की जानकारी मिली।
मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि बीते कुछ दिनों से रात में बारिश होने और सुबह मौसम सामान्य होने का ट्रेंड दिख रहा था। इसे देखते हुए इंतजार किया गया, लेकिन सुबह तेज बारिश के मद्देनजर अवकाश का आदेश जारी किया गया।

