चंपावत गैस वितरण केंद्र के नए प्रभारी बने रावत

चंपावत TRH के प्रबंधक बनाए गए चंपावत गैस एजेंसी के प्रभारी प्रकाश मुरारी
देवभूमि टुडे
चंपावत। KMVN (कुमाऊं मंडल विकास निगम) की चंपावत गैस वितरण एजेंसी के प्रभारी प्रकाश मुरारी का स्थानांतरण हो गया है। उन्हें चंपावत के पर्यटक आवास गृह में प्रबंधक के रूप में भेजा गया है। वहीं दयाल सिंह रावत चंपावत गैस वितरण केंद्र के नए प्रभारी होंगे। उन्हें लोहाघाट गैस एजेंसी से चंपावत स्थानांतरित किया गया है। दोनों अधिकारियों ने अपने नए कार्यक्षेत्र में पदभार ग्रहण कर लिया है।

दयाल सिंह रावत व प्रकाश मुरारी। (बाएं से दाएं)
error: Content is protected !!