
जन मुद्दों को उठाने के साथ संगठन को सशक्त करने पर जोर दिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। उत्तराखंड क्रांति दल के नव निर्वाचित जिला महामंत्री रमेश सिंह बिष्ट का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
हथरंगिया में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरधर सिंह अधिकारी की अध्यक्षता और प्रहलाद सिंह मेहता के संचालन में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि रमेश सिंह के महामंत्री बनने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी। महामंत्री बिष्ट मूल रूप से लोहाघाट के डैंसली गांव निवासी हैं। उन्होंने मुंबई, महाराष्ट्र से उच्च शिक्षा के साथ वित्तीय प्रबंधन की पढ़ाई पूरी की और विभिन्न कंपनियों में कार्यरत रहे। नव निर्वाचित जिला महामंत्री ने कहा कि पहाड़ से लगातार हो रहे पलायन और बढ़ती बेरोजगारी ने उन्हें क्षेत्रीय राजनीति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रह्लाद सिंह मेहता, भुवन चंद्र खर्कवाल, केडी सुतेड़ी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

