मडलक, फोर्ती सहित कई जगह जारी है लीला
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चंपावत जिले के कई हिस्सों में रामलीला का मंचान जारी है। ठंड के बावजूद लीला के साक्षी बनने को बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। गुमदेश के मडलक क्षेत्र की लीला में तमाम किरदार जीवंत अभिनय कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी और जड़ीबूटी भेषज संघ के संस्थापक अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा ने लीला के बेहतरीन आयोजन के लिए मडलक की रामलीला कमेटी को बधाई दी। श्रीरामलीला समिति मडलक क्षेत्र अध्यक्ष यतीश चंद्र पाण्डेय, सचिव विक्रम सिंह सामंत, कोषाध्यक्ष गोविंद पांडेय, उपाध्यक्ष सोबन सिंह बोहरा, वक्ता डॉ. सतीश चंद्र पांडेय, कथावाचक हरीश चंद्र पांडेय,
संरक्षक नैन सिंह सामंत, महेश राम, भागीरथ सामंत आदि आयोजान में जुटे हैं।
वहीं लोहाघाट के पास के फोर्ती गांव की लीला में हनुमान द्वारा अक्षय कुमार वध, हनुमान को बंदी बनाकर रावण के दरबार में ले जाने, हनुमान की पूछ में आग लगाने, सोने की लंका को रावण द्वारा जलाने, अंगद-रावण संवाद तक की लीला का मंचन हुआ। आठवें दिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र ढेक, गंगनौला के ग्राम प्रधान एलएम जोशी, मायावती आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुहृदयानंद महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संदीप बगोली के नेतृत्व में चल रही लीला में मोहन बगोली, प्रकाश बगोली, शेखर पुनेठा, राजू बिष्ट, योगेश सुतेड़ी, निखिल बगोली, अनिल उपाध्याय आदि सहयोग करा रहे हैं।