क्वेराला घाटी समग्र विकास जनमंच ने CM को भेजा ज्ञापन
झील, पर्यटक आवास गृह बनाने सहित बुनियादी सुविधाओं की मांग की
देवभूमि टुडे
चंपावत। क्वेराला घाटी समग्र विकास जनमंच ने क्वरेला घाटी के विकास की आवाज उठाई है। इसे लेकर जनमंच के संयोजक प्रकाश जोशी शूल के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।
संगठन ने दुनिया गांव के घटगाड़ में U आकार की झील और पर्यटक आवास गृह बनाने का आग्रह किया है। साथ ही समूचे घाटी क्षेत्र को सड़क से जोड़ने सहित बुनियादी विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। जनमंच ने कहा कि झील व पर्यटक आवास बनने से क्षेत्र को नई पहचान मिलने के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार के मौके भी मिलेंगे। क्वेराला घाटी समग्र विकास जनमंच के चंद्रशेखर जोशी, महेश जोशी आदि शामिल थे।