दिसंबर में दूसरी बार हुई बारिश
पहाड़ का पारा लुढ़का
न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में दिसंबर माह में दूसरी बार मेघ बरसे। बारिश से ठंड में इजाफा हुआ। चंपावत का पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ठंड से बचने के लिए लोग अंगीठी और अलाव को घेरे बैठे रहे। चंपावत का पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग ने आज 24 दिसंबर को भी बारिश की भविष्यवाणी की है। इस शीत काल में पहली बार 9 दिसंबर को हल्की (चंपावत 1 MM ) बारिश हुई थी। और उसके बाद 23-24 दिसंबर की रात बारिश हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चंपावत में 2 मिलीमीटर और बनबसा में 3 मिलीमीटर बारिश हुई। कल 23 दिसंबर को दिनभर बादल रहे और रात को हुई बारिश से मौसम ने करवट ली है। ठंड बढ़ी है। चंपावत का न्यूनतम तापमान कल 23 दिसंबर को 4.5 डिग्री सेल्सियस था, जो आज 24 दिसंबर को और लुढ़क 3.5 डिग्री हो गया। अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री कम हो 24 दिसंबर को 15 डिग्री सेल्सियस रहा।