

देवभूमि टुडे
चंपावत। दो दिन की तेज बारिश की अपेक्षा आज 1 जुलाई को मौसम में सुधार है। अलबत्ता मलबा आने से चंपावत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 4 सड़कें बंद हैं। लड़ाबोरा-क्वारसिंग, छिलकाछिना-थुवामौन- सिमलखेत, खटोली-मल्ली वैला और चमरेवल-निडिल सड़क 1 जुलाई की सुबह करीब 7.30 बजे से बंद हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक इन सभी सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।
चंपावत जिले की बारिश का आकड़ा 1 जुलाई की सुबह 8 बजे तक (मिलीमीटर में):
चंपावत: 26.00
लोहाघाट:08.00
पाटी: 09.20
टनकपुर: 20.00
बनबसा: 50.00





