
बनबसा की दुकानों की नीलामी के विरोध में व्यापारी कल 8 जून को भी करेंगे बाजार बंद
रेलवे की भूमि पर बनी हैं 5 दुकानों की 10 जून को पीलीभीत में होनी है नीलामी
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। रेलवे की भूमि पर बनी पांच दुकानों की रेलवे द्वारा नीलामी किए जाने से व्यापारियों में नाराजगी है। 7 जून को व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाजार बंद कर दिया। व्यापारियों ने रविवार को भी बाजार बंद रखने का ऐलान किया है।
सांसद अजय टम्टा के प्रतिनिधि संजय जोशी ने बताया कि 10 मई को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल DRM वीना सिन्हा से मिला था और नीलामी प्रक्रिया को रूकवाने का आग्रह किया था। व्यापारियों ने रेलवे के मानक के अनुसार बढ़ा हुआ किराया देने पर सहमति जताई थी, लेकिन अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड के निर्णय को रोकने से मना कर दिया। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि नीलामी में दो दुकानें उनकी और तीन पड़ोसी की हैं। रेलवे ने पीलीभीत में 10 जून को इन 5 दुकानों की नीलामी रखी है, लेकिन इसकी सूचना दुकानदारों को नहीं दी गई। व्यपार मंडल अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी और महामंत्री अभिषेक गोयल ने कहा कि व्यापार मंडल दुकानों की नीलामी का विरोध करता है। जिसके तहत व्यापारियों ने शनिवार को बाजार बंद रखा और कल रविवार को भी दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया है।

The ad is displayed on the page
current post: रेलवे कर रहा दुकानों की नीलामी…व्यापारियों ने किया बाजार बंद, ID: 39525
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
