‘फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रहा रेल विभाग’… लगाया आरोप, भेजा ज्ञापन भ

टनकपुर नगर पालिका के कुछ सभासदों ने लगाया आरोप
ऐतराज के बाद रेल विभाग ने चहारदीवारी निर्माण के लिए किए जा रहे काम को रोका
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। नगर पालिका सभासद ने टनकपुर वार्ड नंबर 3 में सड़क के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण करने का रेलवे विभाग पर आरोप लगाया है। इसे लेकर कुछ सभासदों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी के अलावा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को ज्ञापन भेजा है। टनकपुर में वार्ड नंबर 3 में वर्मा लाइन के नजदीक रेल विभाग अपनी जमीन पर चहारदीवारी निर्माण के लिए खुदाई कर रहा था। अलबत्ता विरोध के बाद 17 अगस्त को काम को रोक दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के मुख्य आंतरिक मार्ग पर वार्ड नंबर 3 की मुख्य सड़क से होकर ITI कॉलेज, GREF ( General Reserve Engineer force), GIC सैलानीगोठ, ARMY CANTT को आवाजाही होती है। साथ ही पूर्णागिरि मेला अवधि में श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही और खनन अवधि के दौरान इस रोड पर भारी वाहनों का भी खूब आवागमन होता है। सभासदों और अन्य नागरिकों का कहना है कि इतनी व्यस्त सड़क के बावजूद रेलवे विभाग वहां पर सड़क के किनारे दीवार बना रहा है। आरोप लगाया कि सड़क और दीवार के बीच लोगों के पैदल चलने के लिए फुटपाथ की जगह भी नहीं छोड़ी जा रही है, कि उल्टा फुटपाथ पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे स्थानीय लोगों के हित में काम नहीं कर रहा है। पत्र में सभासदों ने रेलवे विभाग द्वारा वार्ड नंबर 3 के सड़क मार्ग के फुटपाथ पर कब्जे को रोकने का आग्रह किया है। साथ ही इस अनियोजित निर्माण से सड़क के किनारे रह रहे लोगों को भी दिक्कत होने का अंदेशा जताया गया है। अनसुनी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में सभासद दिलदार अली, वकील अहमद, चर्चित शर्मा, प्रीति शर्मा, योगेश पांडेय, वीरू आदि के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!