दो कैमरा ट्रैप के अलावा वन कर्मियों ने गश्त भी बढ़ाई
राइकोट बुंगा गांव में 18 दिसंबर को तेंदुए के हमले में एक युवक हुआ था जख्मी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। हमलावर तेंदुए को पकडऩे के लिए लोहाघाट के राइकोट गांव में वन विभाग ने एक पिंजड़ा और दो कैमरा ट्रैप लगा दिए हैं। राइकोट बुंगा गांव में एक तेंदुए ने कल 18 दिसंबर को हमला कर एक युवक 34 वर्षीय विजय बिष्ट को जख्मी कर दिया था। घायल युवक का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वन विभाग ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी ने बताया कि आज 19 दिसंबर को वन कर्मियों ने राइकोट बुंगा में पिंजरा और दो कैमरा ट्रैप लगा दिए। इसके अलावा वन कर्मियों की गश्त भी शुरू कर दी गई है। वन दरोगा नंदाबल्लभ भट्ट, हिमांशु ढेक, रोहित सिंह मेहता, अब्दुल अनीश आदि वन कर्मी गश्त कर रहे हैं।
एहतियाती उपायों के साथ ही जागरूकता पर भी हो जोर: हरगोविंद बोहरा
चंपावत। लोहाघाट के राइकोट कुंवर में तेंदुए का खौफ है। लोग शाम होते ही घरों के भीतर दुबकने को मजबूर हैं। इसे लेकर राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा ने वन विभाग से सभी एहतियाती उपाय उठाने का आग्रह किया है। पिंजरा लगाने, कैमरा ट्रैपिंग के साथ सघन गश्त के साथ ही लोगों की जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध किया है। बोहरा का कहना है कि राइकोट कुंवर, पाटन, सुंई सहित आसपास के कई क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक छाया है। राइकोट कुंवर गांव में 18 दिसंबर के तेंदुए के हमले से 3 माह पूर्व एक बच्चे पर भी हमला किया था। उन्होंने लोगों से जंगलों में न जाने और सुबह और शाम सावधानी बरतने की अपील की है।